Published on: 15 Nov 2025
इंटर जोनल युवा महोत्सव की तैयारी के लिए महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ हुई बैठक।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में 17 और 18 नवंबर 2025 को *"पंच परिवर्तन से विकसित भारत"* थीम पर होने वाले इंटर जोनल युवा महोत्सव हिंडोला-2025 की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर करण सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न महाविद्यालयों के सभी प्राचार्यों के साथ मीटिंग की गई। उन्होंने केएलपी कॉलेज, रेवाड़ी एवं आरपीएस कॉलेज, महेंद्रगढ़ के अंतर्गत सफलतापूर्वक आयोजित किए गए जोनल युवा महोत्सव के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने 6 स्टेजों पर प्रदर्शित होने वाली विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने वाली सभी महाविद्यालयों की टीमों को क्रम संख्या एवं कोड वितरित किए। उन्होंने बताया कि डे-टू-डे शेड्यूल कार्यक्रम की रूपरेखा का विस्तृत विवरण सभी महाविद्यालयों को वितरित कर दिया गया है। उन्होंने सभी प्राचार्यों से विद्यार्थियों के द्वारा अनुशासन एवं व्यवस्था प्रबंधन बनाए रखने के लिए आह्वान किया। इस मीटिंग में निदेशक छात्र कल्याण प्रोफेसर अदिति शर्मा, सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. सुशांत यादव सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे। सभी समितियों के संयोजक एवं सदस्य कड़ी मेहनत के साथ अपने कार्यों में लगे हुए हैं।